Voter id card 2024-25: आप का वोटर आई कार्ड नहीं बना है अभी तक या खो गया है तो जानें

Voter id card:- आप सभी को बता दें आप वोटर आई डी कार्ड बड़े ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं और कोई भी सुधार एवं प्रिंट कर सकते हैं eci की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इस पोस्ट मे बहुत ही आसान एवं सरल भाषा मे समझाया गया है आप इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें |

वोटर आईडी, जिसे ECI (इलेक्शन फोटो आइडेंटिटी कार्ड) के नाम से भी जाना जाता है, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा वोट देने के योग्य सभी भारतीय नागरिकों को जारी किया जाने वाला एक फोटो पहचान पत्र है। मतदाता पहचान पत्र का उद्देश्य मतदाताओं के लिए पहचान प्रमाण के रूप में काम करना, दक्षता बढ़ाना और स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनावों के दौरान प्रतिरूपण और धोखाधड़ी को रोकना है। इस कार्ड को आम तौर पर चुनाव कार्ड, मतदाता कार्ड या मतदाता पहचान पत्र,वोटर कार्ड के रूप में भी जाना जाता है।

अगर अपना वोटर ID कार्ड बनवाना चाहते हैं या फिर मौजूदा वोटर ID कार्ड में कोई सुधार करवाना है तोआप घर बैठे आसानी से कर सकते है। यह ऑनलाइन प्रक्रिया एकदम फ्री है और इससे आपको फायदा लेना चाहिए।

Voter id card कैसे बनायें घर बैठे

सबसे पहले आप को बताना चाहते है आप वोटर आई डी कार्ड घर बैठे फ्री बनवा सकते हैं इसके लिए आप को कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है आप वोटर कार्ड 2 प्रकार से बनवा सकते हैं |

  1. ऑनलाइन के माध्यम से
  2. ऑफलाइन के माध्यम से

फ्री Voter id card ऑफलाइन कैसे बनवाएं

मे आप को बताना चाहता हु आप ऑफलाइन वोटर आई डी कार्ड BLO के माध्यम से बनवा सकते हैं इसके लिए आप को आपके गाँव या ग्राम पंचायत मे सरकारी प्राइमरी स्कूल होगा उसमे आप को जाना है वहां पर एक अध्यापक BLO के रूप मे कार्यरत होंगे उनसे बोलना है मुझे अपना वोटर आई डी कार्ड बनवाना है वह आप से आपके आधार कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज़ का तत्काल का फोटो लेंगे और कुछ FORMALTIES पूरी करेंगे |

आप का वोटर आई डी कार्ड आप को 15-20 दिन मे बनकर उनके माध्यम से मिल जायेगा या आप 15से 20दिन के बाद ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं |

Voter id card ऑनलाइन कैसे बनाये

VOTER ID CARD ऑनलाइन करने के कुछ दिशा निर्देश दिए गए है आप पढ़ कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं बहुत ही सरल और सही जानकरी दी गयी है |

  • सबसे पहले आप की या जिसका आवेदन कर रहे हैं उसकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए |
  • उसके बाद आप को NVSP ( NATIONAL VOTER’S SERVICE PORTAL ) पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर पर जाने के बाद नीचे इमेज की तरह दिखाई देगी उसमे ऊपर Sign Up का आप्शन दिखाई देगा पर क्लिक करना है
  • Sign up पर क्लिक करने के बाद आप को एक sign up करने के लिए आप से मोबाइल नम्बर माँगा जाएगा आप उसमे मोबाइल नम्बर डाल कर sing up कर लें |
  • उसके बाद आप को लॉग इन के लिए मांगेगा आप को मोबाइल नम्बर डालकर लॉग इन हो जाना है |
  • login in होने के बाद आप को ऊपर दिखाई गयी इमेज है इसी तरह दिखेगी इसमें सबसे पहले form 6 दिखेगा आप को उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप को registration फॉर्म दिखेगा नो नीचे दिखाया गया इस प्रकार होगा |
  • इसम फॉर्म मे आप अपनी डिटेल्स या जिसका भी आप Voter id card बना रहे हैं उसकी डिटेल्स डाल कर सभी अनिवार्य कोलोम को फिल करके आप अप्लाई कर सकते हैं |
  • इसमें अपलोड के लिए दस्तावेज मांगेगा उसमे आप अपना आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं ध्यान रखे सही प्रारूप मे और कलर मे ही अपलोड करें |
  • अपलोड करने के बाद आप को सभी डिटेल्स एक बार चेक कर लेनी है उसके बाद सबमिट कर देना है |
  • और आप का वोटर कार्ड एप्लीकेशन नम्बर सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो जायेगा |

Voter id card आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें

आप ने आवेदन ऑनलाइन कर दिया है ह्या किसी के माध्यम सेVoter id card करवाया है आप के पास मोबाइल नम्बर पर एक refrence नम्बर मिला होगा उस से आप status देख सकते है उसके लिए आप को वेबसाइट nvsp पर जाना होगा उसके बाद वेबसाइट ओपन होगी उसमे राईट साइड मे एक track application का आप्शन दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक करना होगा उसके रेफरेंस नम्बर डालकर आप स्टेटस देख सकते हैं नीचे इमेज दी गयी है आप देख सकते हैं |

Voter id card मे सुधार कैसे करें

Voter id card मे सुधार करने के लिए आप के पास पुराना वोटर आई डी कार्ड या उसका नम्बर होना जरुरी है अगर आप के पास नहीं है आप वोटर लिस्ट से या ऑनलाइन eci पर जा कर निकाल सकते हैं आप को मिल जायेगा |

आप सुधार करने के लिए nvsp पोर्टल पर आना होगा उसमे आप को फॉर्म नम्बर 8दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा आप के सामने कुछ इस प्रकार फॉर्म खुलकर सामने आएगा जो आप नीचे इमेज मे देख सकते हैं |

अब आप से आपका वोटर आई डी नम्बर माँगा जायेगा अगर आपका खुद का है तो आप self पर क्लिक कर सकते अहिं नहीं है आप का किसी दुसरे का कर रहे है तो आप other elector पर क्लिक कर सकते हैं |

उसके बाद नम्बर डालने के बाद आप का वोटर आई डी संख्या वेबसाइट पर उपलब्ध होगी तो आप की डिटेल्स सामने आ जाएगी उस पर क्लिक करने के बाद आप को आपके सामने सुधार फॉर्म खुल जाएगा उसमे आप कुछ भी सुधार कर सकते हैं | और आप सुधार करने के बाद उसका स्टेटस ऊपर बताई गयी प्रक्रिया के हिसाब से चेक कर सकते हैं|

वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें

वोटर कार्ड डाउनलोड करने के आप को nvsp पोर्टल पर जाना है उसके बाद आप को पोरटल पर नीचे की तरफ e-Epic डाउनलोड करने का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपसे आपका वोटर कार्ड नम्बर या रेफरेंस नम्बर मांगेगा उस को डाल कर आप डाउनलोड कर सकते हैं आप के पास मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा |

अगर आप का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं उसके लिए आप को पहले फॉर्म नम्बर 8 मे जाना होना सुधार मे केवल मोबाइल नम्बर डालना होगा उस पर क्लिक करके OTP आएगा साथ ही साथ रजिस्टर्ड हो जायेगा और आप वोटर कार्ड पप्रिंट कर सकोगे |

Voter id card के लिए जरुरी दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे:

  • पहचान का प्रमाण
  • पते का प्रमाण
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • फोटो

Voter ID Card Eligibility 2024

मतदाता पहचान पत्र के लिए पात्र होने के लिए, व्यक्तियों को निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • एक भारतीय नागरिक
  • 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए
  • एक स्थायी पता होना चाहिए

Voter ID Card का उपयोग कहाँ -कहाँ कर सकते हैं

मतदाता पहचान पत्र का उपयोग महत्वपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने के लिए किया जाता है, जैसे:

  • मतदाता पहचान पत्र पहचान और पते के प्रमाण के रूप में कार्य करता है
  • मतदाता पहचान पत्र इस बात की स्वीकृति है कि कार्डधारक एक पंजीकृत मतदाता है
  • मतदाता पहचान पत्र का उपयोग कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है

महत्वपूर्ण लिंक

वोटर कार्ड ऑनलाइन क्लिक करें
वोटर कार्ड सुधार क्लिक करें
वोटर कार्ड स्टेटस क्लिक करें
वोटर कार्ड डाउन लोड क्लिक करें

अगर आप Latest सरकारी नौकरी या सरकारी योजना की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp और Telegram या sarkareeyojna.com चैनल (website) के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हमारे WhatsApp और Telegram चैनल का लिंक नीचे दिया गया है 
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं हमारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है  –Sarkaree Yojna

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment