RRB ntpc recruitment 2024:12वीं पास वालों के लिए रेलवे Ntpc भर्ती कैसे करें आवेदन जानें विस्तार से

RRB ntpc recruitment 2024:12वीं पास वालों के लिए रेलवे Ntpc भर्ती कैसे करें आवेदन जानें विस्तार सेरेलवे भर्ती बोर्ड रेलवे RRB NTPC और अन्य रेलवे परीक्षाएं आयोजित करता है, जिससे उम्मीदवारों को भारत में प्रतिष्ठित सरकारी क्षेत्र (भारतीय रेलवे) में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर मिलता है। आरआरबी एनटीपीसी 2024 भर्ती विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास प्रमाणपत्र होना चाहिए इस भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार 21-09-2024 से 20-10-2024 तक आवेदन कर सकते हैं / और अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी सूचना अवश्य पढ़ें /

RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc 2024 application form date,rrb ntpc cbt 2 exam city,rrb ntpc syllabus 2024 pdf download,RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc full form

भारतीय रेलवे की जिस भर्ती का युवाओं को बेसब्री से इंतजार था वो भर्ती आ गई है। जी हां, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (NTPC) भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक 21 sep 2024 से 20 oct 2024 तक खोलने का निर्णय लिया है /जो आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (RRB ntpc recruitment)

rrb ntpc notification :योग्यता

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा। और शुरूआती दौर मे परीक्षार्थी का बहुत उत्साह होता है उसी उत्साह के साथ लगन से तैयारी करते हैं तो परीक्षार्थी पहले Attemt मे परीक्षा पास कर लेते हैं और अधिक जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

rrb ntpc official website : महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू: 21/09/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/10/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 20/10/2024
सुधार/संशोधित फॉर्म: शेड्यूल के अनुसार
परीक्षा तिथि: शेड्यूल के अनुसार
प्रवेश पत्र उपलब्ध: परीक्षा से पहले

rrb ntpc government recruitment exam आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500/-
एससी/एसटी/पीएच : 250/-
सभी श्रेणी की महिला : 250/-
स्टेज I परीक्षा में बैठने के बाद
यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस शुल्क वापसी : 400/-
एससी/एसटी/पीएच/महिला वापसी : 250/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।

यह भी पढ़ें –RRB Ntpc notification out in 2024:रेलवे आवेदन पत्र 2024 की अंतिम तिथि क्या है/कैसे करें आवेदन जानें

rrb ntpc news बिल्कुल भी नहीं करें ये गलती

उम्मीदवार rrb ntpc रेलवे के जिस आरआरबी जोन से अप्लाई करना चाहते हैं, उसी के अनुरूप फॉर्म भरें। इसके लिए आपको जोनवाइज वैकेंसी की डिटेल्स देखनी होगी।अभ्यर्थी आरआरबी की जिस जोन से अप्लाई करेंगे उनका एग्जाम सेंटर और सेलेक्शन उसी के अनुरूप होगा। इसके अलावा फॉर्म भरते समय अपनी श्रेणी का भी खासतौर से ध्यान रखें। अगर आप किसी तरह की गलत जानकारी भर देते हैं, तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है।

rrb ntpc age limit :आयुसीमा

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 33 वर्ष
रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों एनटीपीसी स्नातक स्तरीय पद भर्ती विज्ञापन संख्या सीईएन 06/2024 रिक्ति नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त है। आयु सीमा 01/01/2025 तक 18वर्ष पूर्ण होनी चाहिए /

rrb ntpc vacancy 2024 Step By Step: ऐसे करें आवेदन

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?, एनटीपीसी फॉर्म में फोटो और सिग्नेचर का साइज क्या है? NTPC Application Form ऑनलाइन कैसे भरना है? यहां इसके बारे में पूरा स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया गया है।

  • आरआरबी एनटीपीसी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
  • अगर आप पहली बार आरआरबी भर्ती में अप्लाई कर रहे हैं, तो Apply सेक्शन में जाकर Create an Account के लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
  • अब आपके सामने एनटीपीसी फॉर्म भरने के लिए डैशबोर्ड खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भर लें।
  • शैक्षिक जानकारी दर्ज करने के बाद अपलोड प्रोफाइल डॉक्यूमेंट सेक्शन में आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • फोटो का साइज 30KB से 70KB और सिग्नेचर 50mm x 20mm साइज 30KB से 70 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • सबसे आखिरी में प्रेफेरेंस का चुनाव करें और एप्लिकेशन फीस सब्मिट कर दें।
  • फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

आरआरबी एनटीपीसी पदों को दो श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है, अर्थात् स्नातक पद और स्नातक पद। आइए अब प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत पदों के नाम और उनके प्रारंभिक वेतन (7वें सीपीसी के अनुसार प्रारंभिक मासिक आरआरबी एनटीपीसी वेतन) पर नज़र डालें:

rrb ntpc application form 2024 : 12वीं पास पद रिक्तियां

पद का नामकुल रिक्तियाँ (All RRBs)
जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट990 पद
अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट361 पद
ट्रेन क्लर्क72 पद
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क2022 पद
कुल3445 पद 
RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc 2024 application form date,rrb ntpc cbt 2 exam city,rrb ntpc syllabus 2024 pdf download,RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc result,indian railways ntpc,RRB ntpc recruitment

आरआरबी एनटीपीसी 12Th Pass पदों के लिए वेतन

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट19,900 रुपये
अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट19,900 रुपये
ट्रेन क्लर्क19,900 रुपये
कमर्शियल सह टिकट क्लर्क21,700 रुपये
RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc 2024 application form date,rrb ntpc cbt 2 exam city,rrb ntpc syllabus 2024 pdf download,RRB ntpc recruitment 2024

RRB NTPC 2024 महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन करें लिंक ओपन 21/09/2024
RRB NTPC नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटRRB NTPC आधिकारिक वेबसाइट
RRB ntpc recruitment 2024,rrb ntpc 2024 application form date,rrb ntpc cbt 2 exam city,rrb ntpc syllabus 2024 pdf download,RRB ntpc recruitment 2024,ntpc notification


अगर आप Latest सरकारी नौकरी की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp और Telegram या sarkareeyojna.com चैनल (website) के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हमारे WhatsApp और Telegram चैनल का लिंक नीचे दिया गया है 
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर विजित कर सकते हैं हमारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है 
sarkareeyojna.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment