NFR Railway Apprentices:- रेलवे NFR बोर्ड द्वारा अपरेंटिस द्वारा 5647 पदों पर रिक्तियां जारी की है सभी इच्छुक उम्मीदवार आप आवेदन कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भरें जायेंगे सभी उम्मीदवार 04-11-2024 से 03-12-2024 तक आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें Sarkaree Yojna वेबसाइट द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दी है |
आप सभी विशेष ध्यान रखा करें समय अवधि के भीतर ही आवेदन समय से कर लें आखिरी तारीख का इन्तजार ना करें क्यों की वेबसाइट व्यस्त होने पर आप आवेदन से वंचित रह जाते हैं इसलिए समय से SARKREEYOJNA.COM या FACEBOOK, INSTAGRAM के माध्यम से भी आप को जानकारी दे दी जाति आप पेज को फॉलो कर लें |
NFR Railway RRC Guwahati Apprentice Recruitment 2024
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एनएफआर ने विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस 2024 जारी किए हैं। वे उम्मीदवार जो इस रेलवे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एनएफआर अपरेंटिस 2024-2025 में रुचि रखते हैं, वे 04 नवंबर 2024 से 03 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपरेंटिस पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, विवरण, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
NFR Railway Form महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन शुरू: 04/11/2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03/12/2024
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 03/12/2024
मेरिट सूची/परिणाम: अनुसूची के अनुसार
NFR Railway Form के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी: 100/-
एससी/एसटी: 0/-
महिला सभी वर्ग: 0/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से करें।
NFR Railway Apprentices आयु सीमा
आयु सीमा 03/12/2024 तक
न्यूनतम आयु : 15 वर्ष।
अधिकतम आयु : 24 वर्ष।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे एनएफआर आरआरसी गुवाहाटी अपरेंटिस भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।
NFR Railway Apprentices भर्ती विवरण
विवरण | जानकारी |
---|---|
कुल पद | 5647 |
पद का नाम | अपरेंटिस (विभिन्न ट्रेड) |
पात्रता मानदंड | |
शैक्षिक योग्यता | उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) पास की हो। |
संबंधित ट्रेड या शाखा में आईटीआई प्रमाणपत्र आवश्यक है। |
RRC NFR Apprentices Units Wise Vacancy Details
पोस्ट का नाम | कुल पद |
---|---|
कटिहार (KIR) और टिनधरिया (TDH) कार्यशाला | 812 |
अलीपुरद्वार (APDJ) | 413 |
रंगिया (RNY) | 435 |
लुमडिंग (LMG) | 950 |
तिनसुकिया (TSK) | 580 |
न्यू बोंगाईगांव कार्यशाला (NBQS) और इंजीनियरिंग कार्यशाला (EWS/BNGN) | 982 |
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) | 814 |
एनएफआर मुख्यालय (मुख्यालय)/मालीगांव | 661 |
NFR Railway Apprentices का फॉर्म कैसे भरें
फॉर्म भरने के दिशा निर्देश :-
- NFR Railway का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप को समय सीमा का ध्यान रखना आवश्यक है
- फॉर्म भरने से पहले आप अधिसूचना ध्यान पूर्वक पढ़ें |
- फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आप को NFR RAILWAY की ऑफिसियल वेबसाइट https://app.nfr-recruitment.in/#/auth/landing पर जाना होगा

- NFR Railway वेबसाइट पर जाने के बाद आप को HOW TO APPLY का आप्शन दिखाई देगा |
- उसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आप को REGISTER YOURSELF दिखाई देगा आप को सिम्पली उस पर क्लिक करना है |
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जो की नीचे इमेज मे दिखाया गया है

- फॉर्म खुलने के बाद आप को सभी डिटेल्स फिल करनी है जो फॉर्म मे मांगी गयी है ध्यान रखें सावधानी पूर्वक भरें
- डिटेल्स भरने के बाद आप को फॉर्म मे मोबाइल नम्बर और ईमेल मांगेगा आप को डालना है और इ-मेल और मोबाइल पर OTP आएगा वह डालकर वेरीफाई करना है
- उसके बाद REGISTER YOURSELF पर क्लिक करके सबमिट कर देना है आप का रजिस्टेशन नम्बर आपके मोबाइल पर आ जायेगा |
- उसके बाद लॉग इन पर जाना है आई डी पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाना है और आपके सामने कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी आप को भरनी है सावधानी पूर्वक |
- ध्यान रखें जो दस्तावेज अपलोड करने के लिए मांगे गए है वह अपलोड करने है सही प्रारूप मे आप को |
- भरने के बाद आप को फीस भुगतान मांगने पर फीस भुगतान करना है और फॉर्म की जाँच करके सबमिट कर देना |
- सबमिट करने के बाद आप को प्रिंट आउट निकाल लेना NFR Railway है ताकि भर्ती प्रक्रिया मे मांगे जाने पर दिखा सकें |
NFR Railway Apprentices का चयन
अभ्यर्थियो का चयन यूनिट-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार मेरिट स्थिति के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट के लिए मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर होगी जिसमें प्रशिक्षुता की जानी है। अंतिम पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में अंकों के औसत के आधार पर होगा।
NFR Railway Apprentices जरुरी दस्तावेज
अनिवार्य दस्तावेज: निम्नलिखित दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड किया जाना चाहिए – (ए) मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10) की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र, (बी) आईटीआई के मामले में एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा जारी अनंतिम प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र (एनटीसी) और (सी) अंतिम आईटीआई मार्कशीट (डी) कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट और पास प्रमाण पत्र (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान के साथ) मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन के मामले में अपलोड किया जाना चाहिए
महत्वपूर्ण लिंक
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | NFR Indian Railway Official Website |
अगर आप Latest सरकारी नौकरी या सरकारी योजना की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp और Telegram या sarkareeyojna.com चैनल (website) के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हमारे WhatsApp और Telegram चैनल का लिंक नीचे दिया गया है
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं हमारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है –Sarkaree Yojna