Driving liences online apply 2024: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनायें घर बैठे आ जाओ सीखते है |

Driving liences:- दोस्तों आप सभी को पता है आप कोई भी वाहन चलाते हो उसके लिए Driving liences की जरुरत पड़ती है तो आज मे बताने वाला हूँ आप घर बैठे Learning लाइसेंस कैसे घर बैठ कर ऑनलाइन करके बना सकते है और डाउनलोड कर सकते हैं renew,lite सभी प्रक्रिया इस पोस्ट मे समझाई और बताई गयी है इस पोस्ट को पढ़कर आप जान सकते हैं इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

उत्तर प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म 2024, अधिसूचना वेबसाइट@https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जारी कर दी गई है और उत्तर प्रदेश डीएल परिवहन वेबसाइट 2024 के लिए आवेदन पत्र अब शुरू हो गया है।

UP SARTHI DL रजिस्ट्रेशन 2024

Driving liences बनवाने के लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस यानी (RTO) के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही आरटीओ ऑफिस में काफी भीड़ रहती है, जिससे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी दिक्कत होती है। इसके साथ ही बहुत ज्यादा समय और पैसा भी बहुत खर्च होता है। लेकिन अब ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में बदलाव कर दिया गया है। नए नियम 1 जून 2024 से लागू कर दिए गए हैं। नए नियम के तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO ऑफिस जाने की ज्यादा जरूरत नहीं है।

ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट भी प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर दिया जा सकता है। या आप घर बैठे मोबाइल लैपटॉप से एग्अजाम दे सकते हैं इसके लिए आरटीओ ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। मतलब प्राइवेट ट्रेनिंग स्कूल पर टेस्ट देकर और ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके काफी आसान तरीके से Driving liences बनवा सकते हैं |

आज खुद से फॉर्म भरकर थोड़े से शुल्क भुगतान मे आप Driving liences बनवा सकते हैं rto मे बैठे दलाल आप से उल्टा सीधा भुगतान करवाते है अआप को जरुरत होती है आप को बनबाना पढ़ता उन सभी को देखते हुए सरकार ने यह नियम जारी कर दिया है |

Driving liences ऑनलाइन फॉर्म 2024: संक्षिप्त जानकारी

संगठन का नामसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय उत्तर प्रदेश परिवहन सारथी
फॉर्म का नामयूपी ड्राइविंग लाइसेंस
स्थानउत्तर प्रदेश
फॉर्मशुरू हो चुका है
अंतिम तिथिजल्द ही अधिसूचित की जाएगी
आवेदन का तरीकाऑनलाइन आवेदन करें
आधिकारिक वेबसाइटhttps://parivahan.gov.in/parivahan/
Driving liences online apply 2024

Driving liences परिवहन सेवाएँ:

  • लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
  • ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन करें
  • डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें
  • पता बदलने के लिए आवेदन करें
  • डीएल शुल्क भुगतान
  • डीएल आवेदन पत्र प्रिंट करें
  • यूपी ड्राइविंग लाइसेंस अपॉइंटमेंट
  • यूपी डीएल भुगतान स्थिति की जाँच करें

UP मे वाहनों के लिए लाइसेंस की जरुरत किस-किस वाहन के लिए

  • ​लाइट मोटर व्हीकल (LMV)
  • 50सीसी से कम की मोटर साइकिल (MC50CC)
  • बिना गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) MCWOG
  • गियर वाली मोटर साइकिल (गैर-परिवहन) MCWG
  • एलएमवी 3 व्हीलर Non Transport (3W-NT)
  • एलएमवी ट्रैक्टर NT (ट्रैक्टर)
  • ई-रिक्शा (ईरिक्श)
  • अन्य वाहन प्रकार: क्रेन / रोड रोलर इत्यादि
  • अन्य वाहन भी उपलब्ध हैं

Driving liences पात्रता:

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
  • 30 दिनों के बाद या 180 दिनों के भीतर ही स्थायी (Permanant) ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
  • पासपोर्ट
  • लर्नर लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन की नई श्रेणी जोड़ने या ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण या पता या नाम में बदलाव के लिए आवेदन का फॉर्म

आयु प्रमाण और पता प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज:

  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर जन्म तिथि का प्रिंट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी
  • राशन कार्ड
  • एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड
  • स्थानीय/केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी नियोक्ता प्रमाण पत्र

UP ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें:

  • दोस्तो सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
Driving liences online apply 2024
  • इसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करने के लिए एक page ओपन होगा उसमे अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद New Driving Licence को Driving Licence मेन्यू से सेलेक्ट करना होगा।सेलेक्ट करने के बाद
  • आवेदन पत्र भरें और ध्यान रखें जो आधार कार्ड मे डिटेल्स है वही फॉर्म मे भरें ताकि कोई दिक्कत न आये वेरिफिकेशन मे और यूपी ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क का भुगतान करें।
  • फिर आपको टेस्ट स्लॉट चुनना होगा जहाँ लर्निंग टेस्ट होना है।
  • स्लॉट बुक करने के बाद सभी पेज प्रिंट करें – शुल्क रसीद / आवेदन पत्र।
  • अब आप टेस्ट स्वयं भी दे सकते है या किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जा कर दे सकते हैं अन्यथा आप
  • लाइसेंस के लिए स्लॉट बुक करने वाले दिन संबंधित आरटीओ कार्यालय में जाकर ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं
  • आपको परीक्षा के तुरंत बाद अपना यूपी ड्राइविंग लाइसेंस परिणाम 2024 मिल जाएगा।
  • यदि आप परीक्षा पास कर लेते हैं तो यूपी आरटीओ यूपी ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है।
  • आप उसका प्रिंट आउट निकाल कर प्रयोग कर सकते हैं उसके कुछ दिन बाद आप LITE लाइसेंस अप्लाई कर सकते हैं |

How to Download Driving Licence / ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/hi पर जाना होगा।
UP Driving Licence Online Form
Driving liences online apply 2024
  • वेबसाइट के होम पेज पर, आपको “ ऑनलाइन सर्विसेस (Online Services)” नामक एक मेनू दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • “Online Services” मेनू में, आपको “Driving License Related Services” नामक एक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • एक नए पेज पर पहुचने के बाद, आप जिस राज्य से हैं उस राज्य को सेलेक्ट करना होगा।
UP Driving Licence Online Form
Driving liences online apply 2024
  • अब आपको “Others” नामक एक टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, और फिर “Search Related Applications” नामक विकल्प चुनें।
  • अब आपको “Search Criteria” नामक एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा। इसमें से “आवेदन संख्या”, “लर्नर लाइसेंस नंबर”, “ड्राइविंग लाइसेंस नंबर”, या “CL No.” में से किसी एक को सेलेक्ट करना होगा।
  • चुने गए मानदंड के आधार पर, आपको आवेदन संख्या, लर्नर लाइसेंस संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस संख्या, या CL No. दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही, आपको अपनी Date of Birth यानि जन्मतिथि और कैप्चा भी दर्ज करना होगा।
  • सभी बिलकुल सही जानकारी दर्ज करने के बाद आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि आपनेअपनी पूरी जानकारी सही ढंग से दर्ज की है, तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपको दिखाई देगा।
  • और आप “Print” बटन पर क्लिक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक:

ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
फुल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
Driving liences online apply 2024,Driving liences online apply 2025,Driving liences online apply 2026,Driving liences online apply in hindi

अगर आप Latest सरकारी नौकरी या सरकारी योजना की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp और Telegram या sarkareeyojna.com चैनल (website) के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हमारे WhatsApp और Telegram चैनल का लिंक नीचे दिया गया है 
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं हमारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है  –Sarkaree Yojna

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment