Govt Scheme Free plot yojna 2024:फ्री प्लॉट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कैसे करें आवेदन जाने विस्तार से

Free plot yojna-ग्रामीण आवास योजना के तहत इस राज्य के लोगों को घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से प्लॉट दिए जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं इसके लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है हरयाणा सरकार की तरफ से तोफा के तौर पर फ्री प्लाट दिया जा रहा हैं विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें /

Free plot yojna,Govt Scheme Free plot yojna 2024, awas yojna ,haryana sarkar yojna

Free plot yojna-मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार पोर्टल को मंजूरी मिली| हाल ही में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर व भूमिहीन परिवारों को 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे| जो की निशुल्क हैं यह जो जानकारी है इक्कठा करके आप को हम provide करवाते हैं /

फ्री प्लाट योजना 2024

केंद्र सरकार गरीब और बीपीएल परिवारों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मुफ्त प्लॉट देने की योजना के लिए अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकिरिक वेबसाइट hfa.haryana.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं / और आप पात्र पाए जाते हैं तो आप को फ्री प्लाट आवंटन कर दिया जाएगा /

फ्री प्लॉट योजना का लाभ कैसे लें 2024

हरियाणा Free plot yojna उन परिवारों को सहायता प्रदान करेगी जिनकी परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को घर के निर्माण को पूरा करने के लिए राष्ट्रीयकृत बैंकों, आवास वित्त कंपनियों, और माइक्रो फाइनेंस संस्थानों से कम ब्याज दर पर 6,00,000 रुपये तक का ऋण प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए 2024-27 तक अनुमानित लागत 2,950.86 करोड़ पर तय की गई है| इस योजना का लाभ ले सकते हैं /

कितने वर्ग गज का मिलेगा प्लाट

राज्य सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना विस्तार (एमएमजीएवाई-ई) के आवेदक को 50 और 100 वर्ग गज के प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को महाग्राम पंचायतों में 50 वर्ग गज और सामान्य पंचायतों में 100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना के तहत लाभार्थी घर बनाने के लिए बैंक से 6 लाख रुपये तक का लोन भी ले सकेंगे और अपने रहन सहन के लिए घर का इंतजाम कर सकेंगे /

आवश्यक दस्तावेज :

  1. आधार कार्ड /पैन कार्ड /वोटर कार्ड
  2. आय /जाति /मूल निवास प्रमाण पत्र (income/caste/domicile Certificate)
  3. पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
  4. आधार मोबाइल लिंक
  5. मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है /

फ्री प्लांट योजना आवेदन कैसे करें स्टेप बाई स्टेप

  • सबसे पहले hfa.haryana.gov.in ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर ग्रामीण आवास योजना विस्तार पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें और वेरीफाई करें|
  • अब परिवार पहचान पत्र से रजिस्टर नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें|
  • अब आवेदन फॉर्म से संबंधित पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें|
  • इस प्रकार से आप हरियाणा ग्रामीण योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

हेल्पलाइन नंबर :

आवास योजना से जुड़ी जानकारी या किसी भी तरह की मदद के लिए आप दिए गए नंबर 0172-3520001 पर कॉल कर सकते हैं

और अधिक जानकारी के लिए हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं

Free plot yojna,Govt Scheme Free plot yojna 2024, awas yojna,haryana sarkar yojna

अगर आप Latest सरकारी नौकरी या सरकारी योजना की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप हमारे WhatsApp और Telegram या sarkareeyojna.com चैनल (website) के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हमारे WhatsApp और Telegram चैनल का लिंक नीचे दिया गया है 
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर विजित कर सकते हैं हमारी वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है 
sarkareeyojna.com

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment